Connect with us

    Finance

    SBI Home Loan कैसे लें, जानिए योग्यता शर्ते, ब्याज दरें और आवेदन करने का तरीका

    Published

    on

    SBI Home Loan 2024: क्या आप भी अपने घर बनाने का सपना पूरा करना चाहते है तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपकी पूरी मदद करेगा। एसबीआई अपने सभी खाताधारकों को होम लोन की सुविधा देता है। अगर आप होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है और आपके पास SBI बैंक अकाउंट है, तो आप काफी किफायती ब्याज़ दर पर एसबीआई होम लोन ले सकते है। लेकिन अगर आप नही जानते कि SBI Se Home Loan Kaise Le, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

    मैं आपको इस आर्टिकल SBI Home Loan से संबंधित अनेक तरह की ज़रूरी जानकारी दूंगा, जैसे- एसबीआई होम लोन क्या है, इसकी योग्यता शर्ते क्या है, इसकी ब्याज़ दरें क्या है, इसकी फीस व अन्य शुल्क क्या है और SBI Se Home Loan Kaise Milega? अगर आप अपने सपनों का घर बनाने के इच्छुक है तो आपको एसबीआई होम लोन के बारे में जानना चाहिए।

    SBI Home Loan क्या है और कैसे मिलेगा

    भारतीय स्टेट बैक (SBI) अपने सभी खाताधारकों को होम लोन लेने की सुविधा देता है, और वो भी काफी किफायती ब्याज दरों पर। अगर आप अपना घर बनाने का सपना देख रहे है तो एसबीआई आपके सपने को पूरा कर सकता है। एसबीआई से आप 50,000 से 20 लाख रूपये तक का होम लोन ले सकते है। और तो और होम लोन के पुनर्भुगतान के लिए 5 से 30 साल की अवधि प्राप्त कर सकते है।

    अगर आप SBI के होम लोन की योग्यता शर्तों को पूरा करते है, और आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट है तो आप बहुत आसानी से होम लोन ले सकते है। SBI Home Loan की ब्याज दरें 8.40% से 10.15% प्रतिवर्ष होती है, जो कि अन्य बैंक और संस्थान से काफी किफायती है।

    SBI होम लोन 2024
    बैंक का नामState Bank of India
    ब्याज दरें8.40%- 10.15% प्रतिवर्ष
    लोन राशिप्रोपर्टी वेल्यू का 90% (अधिकतम 20 लाख रूपये)
    भुगतान अवधि5 वर्ष से 30 वर्ष
    प्रोसेसिंग फीस₹5000

    SBI होम लोन की विशेषताएँ

    एसबीआई के होम लोन की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-

    • इसमें काफी किफायती ब्याज दरों पर होम लोन मिलता है।
    • लोन प्रोसेसिंग शुल्क कम होता है।
    • इसमें कोई गुप्त चार्जेज नही है।
    • इसमें कोई प्री पेमेंट पेनेंल्टी नही है।
    • 30 सालों में लोन का पुनर्भुगतान कर सकते है।
    • ऑवरड्राफ्ट के रूप में भी होम लोन उपलब्ध है।
    • महिलाओं को होम लोन के लिए और भी सुविधा दी जाती है।

    2024 में SBI होम लोन की ब्याज़ दरें

    SBI अनेक तरह के होम लोन की पेशकश करता है। और उन सभी होम लोन के लिए ब्याज दरें भी भिन्न-भिन्न होती है। एसबीआई में होम लोन की ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि SBI होम लोन की ब्याज दरें आवेदकों के क्रेडिट स्कोर और लोन टाइप के आधार पर तय करता है। एसबीआई होम की ब्याज दर अधिकतम 10.15% प्रति वर्ष तक हो सकती है।

    आप एसबीआई से 50,000 से 20 लाख रूपये तक का होम लोन ले सकते है, जिसके लिए आपको 30 वर्षों तक की पुर्नभुगतान की अवधि मिल सकती है। वैसे होम लोन आपकी प्रोपर्टी की वैल्यू का 90% मिलता है, क्योंकि होम लोन के दौरान आपकी प्रोपर्टी गरवी रखी जाती है।

    SBI होम लोन की फीस व अन्य शुल्क

    अन्य बैंक और संस्था की तुलना में SBI होम लोन की प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है। इसमें होम लोन और टॉप-अप होम लोन पर 0.17% तक प्रोसेसिंग फीस होती है। यह फीस 2,000 से 5,000 रूपये तक ही होती है। ध्यान दे कि एसबीआई होम लोन टेकओवर, री-सेल और रेडी-टू-मूव इन प्रोपर्टी के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट देता है, मतलब बिल्कुल फ्री।

    इसके अलावा होम लोन से संबंधित कुछ और भी चार्जेज होते है, जो आपको बैंक में एजेंट की मदद से पता चल जाएंगे। वैसे SBI कोई भी Hidden Charges नही लेता है।

    SBI होम लोन के प्रकार

    जैसा की मैने बताया कि एसबीआई अनेक तरह के होम लोन ऑफर करता हैं। आप अपनी ज़रूरत के आधार पर कोई भी होम लोन ले सकता है। SBI होम लोन के निम्नलिखित प्रकार हैं-

    • एसबीआई होम लोन
    • एनआरआई होम लोन
    • प्री-अप्रूव्ड होम लोन
    • प्रिविलेज़ होम लोन
    • शौर्य होम लोन
    • रियल्टी होम लोन
    • टॉप अप होम लोन
    • एसबीआई फ्लेक्सी होम लोन
    • एसबीआई ट्राइबल प्लस
    • एसबीआई मैक्सगेन होम लोन
    • एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
    • Yono इंस्टा होम टॉप-अप लोन
    • गैर-नौकरीपेशा को होम लोन – डिफरेंशियल ऑफरिंग

    SBI होम लोन की योग्यता शर्ते

    एसबीआई से होम लोन के लिए आपको निम्न योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।

    • SBI से लोन लेने के लिए उस व्यक्ति का एसबीआई में बैंक खाता होना आवश्यक है।
    • होम लोन के लिए आवेदक एक भारतीय होना चाहिए।
    • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, और SBI में रेगुलर लेनदेन वाला अकाउंट होना चाहिए।
    • होम लोन के लिए आप एक नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा वाले व्यक्ति होने चाहिए।
    • आपकी महीने की सैलरी 20,000 रूपये से अधिक होनी चाहिए।
    • आपके पास पर्याप्त सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
    • होम लोन के कॉलैटरल या सैक्यूरिटी के रूप में आपको अपनी प्रोपर्टी के पेपर गिरवी रखने होंगे।

    SBI होम लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

    SBI से होम लोन कैसे ले, इसके लिए आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है। मैने यहां पर कुछ सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिनकी आपको होम लोन के लिए ज़रूरत पड़ेगी।

    • आधार कार्ड,
    • पैन कार्ड,
    • आय प्रमाण पत्र,
    • निवास प्रमाण पत्र,
    • SBI बैंक खाता पासबुक,
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • एक्टिव मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
    • आवेदक के बैंक खाते के 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
    • वेतनभोगी के पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
    • स्वरोजगार के लिए लास्ट 2 वर्षों का फॉर्म 16 या लास्ट 2 वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न

    नोट: इसके अलावा और भी अन्य डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते है।

    SBI Se Home Loan Kaise Le

    आप अपनी SBI बैंक शाखा में जाकर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। वैसे आप चाहे तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है, जिसके लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।

    1. सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट homeloans.sbi पर जाए।
    2. अब “Our Products” में “SBI Regual Home Loan” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    3. इसके बाद Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
    4. अब एक आसान फॉर्म भरें, जिससे आप अपनी Eligibility चेक कर सकते है।
    5. Submit बटन पर क्लिक करें, और अपने अनुसार होम लोन अमाउंट को सेलेक्ट करें।
    6. अब आपको कुछ और जानकारी देनी होगी, जिसके बाद आप Final Submit कर सकते है।

    इस तरह आप आप ऑनलाइन एसबीआई से होम के लिए आवेदन कर सतके है। आवेदन करने के बाद एसबीआई एजेंस से आपको कॉल आएगी, तब आपको उनसे मिलेगा, और डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे। इसके बाद होम लोन से संबंधित पूरी प्रोसेस होगी, और फिर होम लोन का अमाउंट आपके बैंक में क्रेडिट हो जाएगा।

    Conclusion

    एसबीआई होम लोन के लिए एक बहुत अच्छा बैंक है, जो आपको काफी फ्लेक्सिबल शर्तों के साथ होम लोन देता है। आप SBI से 20 लाख रूपये तक का होम लोन ले सकते है, और 30 वर्षों की पुनर्भुगतान अवधि भी प्राप्त कर सकते है। आपको इसमें बहुत कम ब्याज दर पर होम लोन मिल जाएगा।

    भारतीय स्टेट बैंक एक बहुत ही विश्वसनीय बैंक है, जो होम लोन के अलावा और भी अनेक तरह के लोन देती है। एसबीआई से आप पूरी तरह से सुरक्षित होम लोन ले सकते है। मुझे उम्मीद है कि आपको अब तक समझ आ चुका होगा कि SBI Se Home Loan Kaise Le?

    Continue Reading
    Click to comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *