Connect with us

    Loan

    Rajiv Awas Yojana: राजीव आवास योजना क्या है, उद्देश्य, पात्रता, लाभ और अन्य जानकारी

    Published

    on

    Rajiv Awas Yojana

    Rajiv Awas Yojana 2024: जून 2011 को कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी आवास योजना की शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगो को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना तथा झुग्गी-झोपड़ी मुक्त भारत बनाना है।

    तो दोस्तो, आज हम इस लेख में राजीव गांधी आवास योजना से संबधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ जैसे राजीव आवास योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, पात्रता इत्यादि, के बारे में विस्तार से जानने वाले है। अत: लेख को अंत तक पढ़े।

    राजीव आवास योजना क्या है

    राजीव गांधी आवास योजना की शुरूआत जून 2011 में की गई थी। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी मुक्त भारत बनाना रखा गया। यह सेंट्रल लेवल की योजना है। इस योजना को दो चरणों में लागू किया गया था।

    इस योजना का प्रथम चरण तैयारी का चरण था। इसकी शुरूआत 2011 में हुई और 2012 में समाप्त हो गया। योजना का दुसरा चरण कार्यान्वयन चरण था। इस चरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2013 से 2022 की अवधि के लिए कार्यान्वयन प्रक्रिया को मंजूरी दी गई थी।

    Rajiv Awas Yojana 2024

    योजना का नामराजीव आवास योजना
    योजना का स्तरकेंद्र स्तर की
    कब लॉच की गईजून 2011
    योजना का उद्देश्यझुग्गी-झोपड़ी में रहने वालो की रोजगार क्षमता और आय क्षमता में वृद्धि करनाआवास, नागरिक सुविधाओं तथा सामाजिक सुविधाओं के लिए बैसिक मार्गदर्शन देनाक्षमता सृजन एवं संसाधान उपयोग
    योजना की पात्रताश्रेणी A,B व C के लोग
    संपर्क नंबरयहां क्लिक करें

    राजीव आवास योजना के उद्देश्य

    राजीव गांधी आवास योजना का मुख्य उद्देश्य स्लम क्षैत्रों में रहने वाले लोगो को बुनियादी लेकिन गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। राजीव गांधी आवास योजना के उद्देश्य को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं-

    • राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत सरकार के साथ पंजीकृत व अपंजीकृत सभी स्लम क्षैत्र शामिल है। इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य आवास,  नागरिक सुविधाओं एवं सामाजिक सुविधाओं के लिए बुनियादी मार्गदर्शन करना है। योजना का उद्देश्य झुग्गी-बस्तियों को पक्के मकानों में परिवर्तित करना है।
    • राजीव गांधी आवास योजना का उद्देश्य मलिन बस्तियों के लोगो को नागरिक सुविधाएं प्रदान करना है, जैसे कि पेयजल की आपूर्ति, सड़क, स्ट्रीट लाइट,  बिजली व सीवरेज सुविधाएं आदि।
    • इस योजना का उद्देश्य लोगो की स्किल डेवलपमेंट के जरिए मलिन बस्तिवासियो की रोजगार क्षमता तथा आय क्षमता को बढ़ाना है। इसके अलावा राजीव आवास योजना का उद्देश्य स्लम क्षैत्रो तथा उसके आस पास पाए जाने वाले अस्वच्छ जीव की स्थितियों में सुधार लाना हैं।
    • राजीव गांधी आवास योजना का उद्देश्य नेशनलाइज्ड बैंको एवं वित्त कंपनियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के छोटे छोटे लोन तथा क्रेडिट सुविधा प्रदान करना है ताकि झुग्गीवासियों की क्रेडिट सुविधाओं तक पहुंच बन सके।
    • इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्षमता सृजन एवं संसाधन उपयोग है। इसका उद्देश्य एक उचित नगरपालिका सरकार या निगम की सहायता से विकास करना है।
    • राजीव गांधी आवास योजना का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगो को सशक्त बनाना और मुख्यधारा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
    • राजीव गांधी आवास की सामूहिक गतिविधियों से झुग्गी बस्तियों के उन्मूलन तथा झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों के उत्थान में मदद मिलेगी।

    राजीव आवास योजना के तहत मलिन बस्तियों के चयन हेतु मानदंड

    राजीव गांधी आवास योजना के लिए शहरों तथा शहरी समूहों का चयन नीचे दिए गए मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

    • राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत शहरों तथा शहरी इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस के लिए चयनित क्षैत्रों में बड़ी संख्या में झुग्गीवासी होने चाहिए।
    • राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत धार्मिक,  सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विरासत स्थलों को शामिल करने का किया जाएगा। इस तरह के क्षैत्रों को योजना के अंतर्गत आने वाले अन्य क्षैत्रों से अधिक प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
    • इस योजना के अंतर्गत ऐसे शहरों और शहरी समूहों को अन्य सभी की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी जहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक आबादी या समाज के अन्य कमजोर सदस्य अधिक संख्या में है।
    • राजीव गांधी आवास योजना के लिए संसाधन आवंटित करते समय, निष्पादन क्षमता और धन की उपलब्धता का भी अध्ययन भी किया जाएगा। तत्पश्चात ही योजना के लिए राशि जुटायी जाएगी।

    Rajiv Awas Yojana के लिए पात्रता

    आप योजनाओं को तीन अलग अलग प्रकारों श्रेणी A,B  और C में बांट सकते हैं। इसे पात्रता मानदंड के रुप में माना जा सकता है।

    श्रेणी A – पांच लाख और पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरी क्षैत्रों के लोगो को अधिकतम 5 लाख रुपये मिलेंगे।

    श्रेणी B –  पांच लाख से कम जनसंख्या वाले शहरी क्षैत्रों के लोगो अधिकतम 4 लाख रुपये प्राप्त करने की अनुमति देती है।

    श्रेणी C –  विशेष श्रेणी के राज्यो अर्थात जम्मू कश्मीर,  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगो को 5 लाख रुपये की निश्चित राशि प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी।

    राजीव गांधी आवास योजना संबधित न्यू अपडेट

    राजीव गांधी आवास योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसे कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किया गया था लेकिन बाद में इस योजना का नाम राजीव गांधी आवास योजना बदलकर हाउसिंग फॉर ऑल कर दिया गया। इस योजना का मकसद व्यापक कर दिया गया है। राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत केवल बीपीएल परिवारों को ही 100 वर्ग गज प्लॉट आवंटित किया जाना था लेकिन नई योजना के अंतर्गत सभी बेघर लोगों प्लॉट आवंटित किया जाएगा।

    FAQs: Rajiv Awas Yojana 2024

    प्र. राजीव गांधी आवास योजना क्या है?

    उ. राजीव गांधी आवास योजना काग्रेंस सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य स्लम मुक्त भारत बनाना है।

    प्र. राजीव गांधी आवास योजना की शुरूआत कब हुई?

    उ. राजीव गांधी आवास योजना की शुरूआत जून 2011 को की गई थी।

    इसे भी जरुर पढें:

    निष्कर्ष– राजीव आवास योजना

    तो दोस्तो, आज हमने इस लेख में राजीव गांधी आवास योजना से संबधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। अगर अभी भी आपके मन में राजीव गांधी आवास योजना से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है या फिर आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजीव गांधी आवास योजना पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। इसमें आप योजना से संबधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।