Connect with us

    Finance

    10 मिनट में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा | इसके नुकसान और सारी जानकारी

    Published

    on

    10 मिनट में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

    आजकल अगर किसी को भी अपनी निजी जरुरतों को पूरा करना होता है तो उनके लिए पर्सनल लोन ही सबसे बड़ी रास्ता है। लेकिन इसके अलावा भी कभी कबार अगर किसी को इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बाद तत्काल लोन ही एकमात्र उपाय बच जाता है।

    ऐसे में जिस व्यक्ति को इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता होती है वो इंटरनेट पर आकर सर्च करता है की 10 मिनट में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ? इसके बाद सर्च रिजल्ट में कई ऐसे लोन एप्लीकेशन की लिस्ट आएगी जहां आपको 10 मिनट में तत्काल लोन देने का वादा किया जाता है। लेकिन असल में मार्केट में ऐसे बहुत कम लोन एप या NBFC’s हैं जो आपको इतना जल्दी लोन देते है।

    इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके या लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है, जहां आपको बहुत कम समय यानी की 10 मिनट में पर्सनल लोन मिल सकता है।

    तत्काल लोन क्या होता है?

    तत्काल लोन, जिसे अंग्रेजी में “Instant Loan” भी कहा जाता है, यह एक ऐसा लोन होता है जिसमें ऋण की जरुरत के लिए आवेदन करने के तुरंत बाद लोन उपलब्ध हो जाता है। ये लोन अक्सर NBFC’s या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उपलब्ध होते हैं और कम दस्तावेज़ों और समय में प्रदान कर दिया जाता हैं।

    10 मिनट या तत्काल लोन लेने के नुकसान

    अगर आप 10 मिनट यानी कम समय में शीघ्र लोन लेने की सोच रहे है तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है, जो निम्नलिखित हैं:

    • उच्च ब्याज दरें: अत्यधिक शीघ्रता में लोन लेने पर आपको अधिक ब्याज दरें भुगतनी पड़ सकती हैं क्योंकि वित्तीय संस्थाएं आपका क्रेडिट इतिहास और डॉक्युमेंट जांचे बिना अत्यधिक शीघ्रता में लोन प्रदान करने का जोखिम उठाती हैं।
    • कम अवधि: तत्काल लोन आमतौर पर छोटी अवधि के होते हैं, जिसका अर्थ है कि आपको इस लोन को जल्दी वापस चुकाना होता है। इससे आपके उपर वित्तीय दबाव बढ़ सकता है।
    • अधिक लोन: कई बार अत्यधिक शीघ्रता में लोन प्राप्त करने के कारण लोग अधिक ऋण ले लेते हैं जिससे उनकी वित्तीय स्थिति बिगाड़ सकती है।
    • कम दस्तावेज़: कुछ ऑनलाइन ऋण प्रदाता जल्दी लोन प्रदान करती हैं और दस्तावेज़ की आवश्यकता भी कम होती है। इसका मतलब ये है कि उसने आपकी वित्तीय स्थिति का सही से मूल्यांकन किया है जिसके कारण आपको भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

    इन नुकसानों को ध्यान में रखते हुए तत्काल लोन या 10 मिनट में लोन लेने के लिए आवेदन करें, वरना भविष्य में आपको कई तकलीफें देखनी पड़ सकती है।

    10 मिनट में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

    हालांकी 10 मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त करने की संभावनाएं बहुत कम हैं, क्योंकि इसमें आवश्यक दस्तावेज और लोन की स्वीकृति के लिए समय लगता है। लेकीन फिर भी आप कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रकार के लोन ले सकते है, जो निम्न प्रकार है:

    1. लेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म्स देखें: आजकल बहुत सारी ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियां है जो तेजी से लोन प्रदान करती हैं, लेकिन फिर भी यह आपके क्रेडिट स्कोर, आय, और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करेगा। और लोन देना या देना ये फैसला भी उसी वित्तीय संस्था का ही होगा।
    2. पूर्व-स्वीकृत लोन (Pre Approved Loan): कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां आपको पूर्व-स्वीकृत लोन भी प्रदान करती हैं, जिसमें आपके लिए पहले से लोन स्वीकृत ही होता है आपको बस आवेदन करना होता है। लेकीन इस प्रकार के लोन में लोन राशी काफी कम होती है, जैसे हाल ही में गूगल पे ने सचेत प्री अप्रुवड लोन की शुरुआत करी है जिसमें आपको मात्र 15000 रुपये का लोन दिया जाता है।
    3. आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें: हालांकी तत्काल लोन बिना कुछ चेक किए दिया जाता है लेकीन फिर भी वित्तीय संस्थाएं अपनी सुरक्षा के लिए आवेदक के डॉक्युमेंट की मांग कर सकती है। इसलिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज़, जैसे कि आईडी प्रूफ, आय प्रूफ, और बैंक स्टेटमेंट्स हमेशा तैयार होने चाहिए।

    बस इन कुछ जरुरी बातों को अगर आप ध्यान रखते है तो आपको तत्काल लोन मिलने की संभावनाएं बढ जाती है।

    गूगल पे से 10 मिनट में लोन मिलेगा

    हाल ही में गूगल इंडिया (Google india) ने अपने वार्षिक इवेंट में भारत के छोटे व्यापारियों के लिए एक तत्काल लोन “सचेत लोन” की घोषणा की थी। जिसके तहत भारत के ऐसे छोटे व्यापारी जिन्हें तत्काल पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है उन्हें गूगल पे बिजनेस एप के माध्यम से 15,000 रुपये तक का प्री अप्रुवड लोन दिया जाएगा।

    10 मिनट में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
    google pay for business loan

    प्री- अप्रुवड लोन की विशेषताएं

    प्री-अप्रुवड लोन की कुछ विशेषताएं निम्नप्रकार है:

    • जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि ये लोन पहले से अप्रुवड होते है।
    • आवेदक को सिर्फ कुछ ही क्लिक के बाद लोन की राशी मिल जाती है।
    • इस प्रकार के लोन के लिए ज्यादा समय और डॉक्युमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती।
    • इन लोन के उपर ब्याज दर अधिक देनी पड़ सकती है।

    गूगल पे से 10 मिनट में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

    • इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Google Pay For Business एप डाउनलोड करें।
    • इसके बाद एप के Loans सेक्सन में जाकर Offer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब यहां आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशी डालकर आगे बढें.
    • अब आपको लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको आगे की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट कर देनी होगी।

    बस इस प्रकार आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके गूगल पे से 10 मिनट में तत्काल लोन ले सकते है। लेकीन यहां ध्यान देने वाली बात यह की ये लोन आपको गूगल पे नहीं देता बल्की अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से थर्ड पार्टी से यह लोन दिलाया जाता है।

    Conclusion

    तो दोस्तो यहां हमने आपको 10 मिनट में पर्सनल लोन लेने के कुछ तरिके बताएं लेकीन आमतौर पर 10 मिनट में पर्सनल लोन मिलना संभव नहीं है। यह आमतौर पर क्रेडिट स्कोर चेक और लोन की प्रक्रियाओं के आधार पर दिया जाता है, जिसमें आपकी आय, क्रेडिट इतिहास, और अन्य वित्तीय तथ्यों की जांच की जाती है। इसलिए लोन की प्रक्रिया में आमतौर पर कुछ दिन लगते हैं।

    यदि आपको तत्काल लोन की आवश्यकता है, तो आपको बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों के बजाय अपने किसी जान पहचान वाले लोगों से ऋण लेने की सलाह दी जाती है। लेकीन अगर आप बैंक या किसी वित्तीय संस्था से ही लोन लेना चाहते है तो इसके लिए अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करके समय समय पर आवेदन करना ही एकमात्र उपाय है।

    Disclaimer: तत्काल लोन या 10 मिनट में पर्सनल लोन लेना आपकी वित्तीय स्थिति को और अधिक खराब कर सकता है। इसलिए इस प्रकार के लोन लेने से पहले इसकी ब्याज दर और बाकी सभी बातों पर अच्छ से गौर जरुर करें।

    Continue Reading
    6 Comments

    6 Comments

    1. Deepika

      27 February 2024 at 13:09

      Dharmender Kumar Barnala

    2. Arabindu Bera

      27 February 2024 at 14:21

      Muje lon chiya kase milage lon

    3. Sahed shaikh

      28 February 2024 at 07:59

      Maharashtra Aurangabad hasul Fatima Nagar Jama Masjid

    4. Pavan Kumar

      29 February 2024 at 08:05

      Bulandshahr Uttar Pradesh mosamgad

    5. Khansalman

      29 February 2024 at 16:14

      Mujhe Ghar banane ke liye Paisa chahie kya mil sakta hai kya paisa problem bahut hai mujhe Allahabad Mera Gaon Hai bheja tha FIR Gaon uski main Maharashtra mein rahata hun kam karta hun puri family Meri Maharashtra Mein rahti bhivandi mein

      • Ravi

        3 March 2024 at 18:46

        Mujhe e Riksha lena hai isliye paise nahin Ho pa rahe hain please meri help Karen

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *